Posts

Showing posts from September, 2020

भाषा

Image
  पहला भाषिक संप्रेषण , तो मां ने अपने नवजात शिशु के प्रति गहरे प्रेम से आंदोलित होकर ही किया होगा , इसलिए इसे मां की भाषा कहते हैं। प्रेम की अभिव्यक्ति के बहुत से तरीके हैं , और इसीलिए तरह - तरह की  भाषाएं हैं , और भाषाओं में भी विविधता , और चूंकि सारी ही माताएं धरती मां के सदृष्य हैं इसलिए दुनिया की सारी भाषाओं में कोई एक समान चीज भी मौजूद है , उदाहरण के लिए अ , ऊ , और म की ध्वनियां सारी भाषाओं , सारी बोलियों और यहां तक कि सारी आम जबानों में भी मौजूद हैं। भाषाएं प्रेम से ही पैदा होती हैं , और प्रेम वह है जो हम दूसरों को देते हैं , वह नहीं जो हम दूसरों से ले लेते हैं , और अगर हम भाषाओं के विकास के इतिहास को देखें , तो हम देख पाएंगें , कि वहीं भाषा आगे बढ़ी , जिसने सबसे ज्यादा दिया , और वहीं काल के थपेड़ों को सहने में सक्षम । पाली , प्राकृत , हिब्रू और लैटिन ने हांलाकि काफी कुछ दिया था , लेकिन चूंकि इनका योगदान पर्याप्त नहीं था , इस...